नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा है कि आज देशभर में वैक्सीन की 1.09 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इसके साथ ही वैक्सीन लगाने के पिछला रिकॉर्ड टूट गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, 'देश एक नए मुकाम पर पहुंच गया है! पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आज वैक्सीन की 1.09 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए और एक नया रिकॉर्ड बना. आज पिछली संख्या (previous number) से अधिक वैक्सीन लगाई गई है और संख्या लगातार बढ़ रही है.
इस सप्ताह यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में एक करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है. इससे पहले देशभर में एक दिन में एक करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था.