नई दिल्ली:रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत इस तोप के लिए एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) विकसित की. वहीं, रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा, 21 तोपों की सलामी में परंपरागत रूप से इस्तेमाल की जा रही ब्रिटिश तोपों के साथ एटीएजीएस तोप का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तोप का इस्तेमाल करने की पहल स्वदेश में ही हथियारों और गोला-बारूद विकसित करने की भारत की बढ़ती क्षमता का प्रमाण होगी. समारोह के लिए तोप में कुछ तकनीकी बदलाव किए गए हैं.