नई दिल्ली: राज्यसभा में भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने आज सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया कि भारत को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, 'मैं आज सदन की कार्यवाही को स्थगित करने और तेजी से मुद्रास्फीति और मूल्य वृद्धि के तत्काल मामले पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस देता हूं.'
उन्होंने कहा, 'तेजी से बढ़ती महंगाई और लगभग सभी वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि ने आम आदमी के जीवन में बड़ी कठिनाई पैदा कर दी है. जहां देश में लोग महंगाई के कारण सम्मानजनक जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं सरकार ने आगे बढ़कर दूध और दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया है.' सभी आर्थिक संकेतक आर्थिक संकट की ओर इशारा कर रहे हैं जिसे सरकार द्वारा जानबूझकर दबाया जा रहा है.