नई दिल्ली : इजराइल के डायस्पोरा मंत्री अमीचाई चिकली ने भारत का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में भारत इजराइल के साथ खड़ा है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमारा युद्ध नहीं है, बल्कि आपका भी युद्ध है और इसे हम मिलकर जीतेंगे.
हालांकि, सोमवार को भारत के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने फिलिस्तीनियों के साथ भी हमदर्दी जताई है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, बीएसपी सांसद दानिश अली, जेडीयू नेता केसी त्यागी फिलिस्तीनी दूतावास गए और वहां पर उनके साथ सहानुभूति जताई. उनके साथ सीपीआई-माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और सपा नेता जावेद अली खान भी मौजूद थे.
बैठक के बाद जानकारी देते हुए केसी त्यागी ने कहा कि हम वहां के हालात से चिंतित हैं. त्यागी ने कहा कि हमने फिलिस्तीन के साथ अपनी हमदर्दी जताई है, उनके साथ हम पूरी तरह से खड़े हैं और हम इजराइल द्वारा की जा रही हिंसा की कार्रवाई के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं हो सकती है, अगर समाधान करना है तो संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में कदम उठाया जाना चाहिए.
सीपीआई माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस समय गाजा में जो भी कुछ हो रहा है वह किसी नरसंहार से कम नहीं है. भट्टाचार्य ने कहा कि हम फिलिस्तीनियों के साथ पूरी तरह से खड़े हैं.
भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबु अल हाइजा ने कहा कि हमने आज कुछ भारतीय नेताओं से मुलाकात की, हमने उन्हें गाजा की स्थिति को लेकर जानकारी दी. हाइजा ने कहा कि इन नेताओं ने हमारे साथ दृढ़ता के साथ बने रहने का स्टैंड लिया है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस संघर्ष में इजराइली सरकार पर दबाव डाल सकेगा ताकि गाजा में हालात बेहतर हो सकें.
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि भारत में फिलिस्तीनियों के खिलाफ ज्यादा खबरें दक्षिणपंथी समर्थक फैला रहे हैं.
भारत में इजराइल के राजदूतने 12 अक्टूबर को कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने जिस तरह से इजराइल का साथ दिया है, वह सचमुच अविश्वसनीय है, उनका यह समर्थन हम कभी नहीं भूलेंगे, इस समर्थन को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.