नई दिल्ली: हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है (India launches operation Kaveri). ऑपरेशन कावेरी के तहत लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंचे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है. करीब 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं. इससे ज्यादा रास्ते में हैं. हमारे जहाज और विमान उन्हें वापस घर लाने के लिए तैयार हैं. हम सूडान में हमारे सभी भाइयों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
भारत ने रविवार को घोषणा की कि वायु सेना सी-130 जे जेद्दा में स्टैंडबाय पर है और आईएनएस सुमेधा अपने नागरिकों को निकालने के लिए पोर्ट सूडान पहुंच गया है. इससे पहले आज, फ्रांस ने भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के 388 लोगों को निकाला.
भारत में फ्रांस के दूतावास ने ट्वीट किया, 'फ्रांसीसी निकासी अभियान चल रहे हैं. बीती रात, दो सैन्य फ्लाइट रोटेशन ने भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के 388 लोगों को निकाला.'
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने खार्तूम, सूडान में दूतावास में संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है और सुरक्षा जिम्मेदारी के तहत सभी अमेरिकी कर्मियों और उनके आश्रितों को सुरक्षित निकाल लिया है.