दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IMA में भारत-केन्या रक्षा सहयोग कार्यक्रम का समापन, जनरल एफजी अहमद ने की शिरकत - IMA Dehradun

देहरादून आईएमए में भारत केन्या रक्षा सहयोग कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है. तीन दिवसीय भारत-केन्या रक्षा सहयोग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पांच सदस्यों वाला उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा था. इस दौरान केन्या की पहली महिला जनरल ने IMA प्रशिक्षण की जमकर तारीफ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 6:54 PM IST

देहरादून:भारत-केन्या संबंधों और रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए, केन्या सैन्य अकादमी के कमांडेंट, मेजर जनरल एफजी अहमद ने 5 से 7 अक्टूबर 2022 तक देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून का दौरा किया. भारत-केन्या रक्षा सहयोग कार्यक्रम के तहत IMA पहुंचे केन्या सैन्य अकादमी के पांच सदस्यों वाले उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के सैन्य संबंधों को मजबूत करने में दौरे में शामिल थे. भारत-केन्या के रक्षा सहयोग इस महत्वपूर्ण बैठक में केन्या सशस्त्र बल और कमांडेंट केन्या सैन्य अकादमी की पहली महिला जनरल एफजी अहमद मुख्य अतिथि रहीं.

IMA प्रशासन के मुताबिक, केन्या सैन्य रक्षा प्रतिनिधिमंडल को मित्र देशों के प्रतिनिधित्व के पहलुओं सहित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)में अपनाई जा रही प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में विस्तार से दिखाया गया. इस दौरान केन्या सैन्य दल देश में सामरिक स्तर पर IMA जेंटलमैन कैडेटों के सच्चे साहस और प्रशिक्षण कार्यों के तैयार करने वाली सैन्य रणनीति और योजनाओं के निष्पादन से बहुत प्रभावित हुए.

IMA प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुखातिब हुईं जनरल.

पढ़ें-उत्तरकाशी एवलॉन्च UPDATE: अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद, 3 की तलाश जारी

वहीं, तीन दिवसीय कार्यक्रम में केन्या के सैन्य प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सैन्य अकादमी में आधुनिक युद्ध की विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए जेंटलमैन कैडेटों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग की जा रही अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं की सराहना की. उन्होंने इस तरह के तारकीय प्रशिक्षण मानकों को बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की भी सराहना की.

केन्या का पांच सदस्यीय दल पहुंचा IMA.

पढ़ें-अपराध के खुलासों में क्या होता है FSL का रोल, जानिए अंकिता मर्डर केस में कैसे साबित होगी मददगार

IMA प्रशासन के मुताबिक, केन्या के जनरल ऑफिसर ने एकेडमी प्रशिक्षण और प्रशासनिक मामलों पर IMA कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा (कमांडेंट) से रक्षा सहयोग को लेकर विस्तृत बातचीत की. इस दौरान दोनों देशों के सैन्य प्रशिक्षण सहित विभिन्न पहलुओं पर नोट्स का आदान-प्रदान भी किया गया. इस सैन्य सहयोग बातचीत में स्पष्ट रूप से दो मित्र राष्ट्रों के बीच मित्रता और सहयोग की भावना का प्रतीक को बढ़ावा दिया गया.

IMA में लिया प्रशिक्षण.

पढ़ें-हरिद्वार पंचायत चुनाव में BJP बनी बाहुबली, गांवों में मोदी मैजिक से 2024 की राह हुई आसान

IMA से पास आउट कैडेट्स बनता हैं बेहतरीन सैन्य योद्धा:केन्या आर्मी जनरल ने आईएमए में कमीशन पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त जेंटलमैन कैडेटों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने इस दौरान आपसी सहयोग, टीम वर्क और लचीलेपन के प्रदर्शन के लिए GC (जैंटलमैन कैडेट) की सराहना की. केन्या जनरल ने जोर देकर कहा कि यह उल्लेख करना प्रशंसनीय है कि IMA ने शीर्ष श्रेणी के सैन्य नेताओं का उत्पादन किया है, जो न केवल भारत में बल्कि मित्र देशों में भी उच्चतम स्तर तक पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि हम जब अपने कैडेटों को IMA प्रशिक्षण के लिए भेजते हैं वे लोग यहां विश्व की ऐसी बेहतरीन मजबूत मिलिट्री ट्रेनिंग पाकर उच्चकोटि के ऑफिसर बनते हैं, जो शारीरिक और मानसिक दृढ़ता के साथ ही दुर्गम बाधाओं को पार कर शत्रुतापूर्ण को हर जटिल मौसम में दुश्मन को नेस्तनाबूद कर अपनी मातृभूमि को गौरव दिलाने में सक्षम होते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

IMA Dehradun

ABOUT THE AUTHOR

...view details