नई दिल्ली : भारत और जापान की वायुसेनाएं 12 से 26 जनवरी तक पहला द्विपक्षी अभ्यास करेंगी (India Japan to hold maiden bilateral air exercise). भारतीय दल कल रवाना होगा. दोनों देशों के बीच होने वाला यह अभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की सैन्य ताकत को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच प्रगाढ़ होते रक्षा संबंधों को दर्शाता है.
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) के बीच 'वीर गार्जियन-2023' (Veer Guardian 2023) नामक यह अभ्यास जापान के हयाकुरी एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा.
भारतीय वायुसेना ने शनिवार को कहा कि अभ्यास में उसकी तरफ से चार सू-30 एमकेआई विमान, दो सी-17 विमान और एक आईएल-78 विमान हिस्सा लेंगे. जेएएसडीएफ के चार एफ-2 और चार एफ-15 विमान अभ्यास में हिस्सा लेंगे. आईएएफ ने एक बयान में कहा, 'देशों के बीच वायु रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए, भारत और जापान संयुक्त हवाई अभ्यास 'वीर गार्जियन-2023' आयोजित करने के लिए तैयार हैं.'
भारत और जापान ने सितंबर में टोक्यो में दूसरी '2 + 2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय' वार्ता के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने और पहले संयुक्त लड़ाकू जेट अभ्यास सहित अधिक सैन्य अभ्यास में शामिल होने पर सहमत हुए थे.