दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'वीर गार्जियन-2023' : भारत-जापान वायुसेनाओं के बीच पहला द्विपक्षीय अभ्यास 12 जनवरी से - जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स

भारत और जापान की वायुसेनाओं के बीच पहला द्विपक्षीय अभ्यास 12 जनवरी से शुरू होगा. 'वीर गार्जियन-2023' नाम का ये युद्धाभ्यास जापान के हयाकुरी एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा (India Japan to hold maiden bilateral air exercise).

Etv Bharat
भारतीय वायुसेना

By

Published : Jan 7, 2023, 6:27 PM IST

नई दिल्ली : भारत और जापान की वायुसेनाएं 12 से 26 जनवरी तक पहला द्विपक्षी अभ्यास करेंगी (India Japan to hold maiden bilateral air exercise). भारतीय दल कल रवाना होगा. दोनों देशों के बीच होने वाला यह अभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की सैन्य ताकत को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच प्रगाढ़ होते रक्षा संबंधों को दर्शाता है.

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) के बीच 'वीर गार्जियन-2023' (Veer Guardian 2023) नामक यह अभ्यास जापान के हयाकुरी एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा.

भारतीय वायुसेना ने शनिवार को कहा कि अभ्यास में उसकी तरफ से चार सू-30 एमकेआई विमान, दो सी-17 विमान और एक आईएल-78 विमान हिस्सा लेंगे. जेएएसडीएफ के चार एफ-2 और चार एफ-15 विमान अभ्यास में हिस्सा लेंगे. आईएएफ ने एक बयान में कहा, 'देशों के बीच वायु रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए, भारत और जापान संयुक्त हवाई अभ्यास 'वीर गार्जियन-2023' आयोजित करने के लिए तैयार हैं.'

भारत और जापान ने सितंबर में टोक्यो में दूसरी '2 + 2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय' वार्ता के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने और पहले संयुक्त लड़ाकू जेट अभ्यास सहित अधिक सैन्य अभ्यास में शामिल होने पर सहमत हुए थे.

भारतीय वायुसेना ने कहा कि आगामी अभ्यास दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को गहरा करने और रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम होगा. भारतीय वायुसेना ने कहा, 'उद्घाटन अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास शामिल होंगे. वे एक जटिल वातावरण में बहु-डोमेन वायुयुद्ध मिशन करेंगे और सर्वोत्तम अभ्यासों का आदान-प्रदान करेंगे.'

वायुसेना की ओर से कहा गया है कि दोनों पक्षों के विशेषज्ञ विभिन्न परिचालन पहलुओं पर अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए भी चर्चा करेंगे. इसमें कहा गया है, 'वीर गार्जियन-2023' लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत करेगा और दोनों वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग के रास्ते बढ़ाएगा.'

पढ़ें- Austra Hind 2022 : भारत-ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू...

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details