नई दिल्ली : अफगानिस्तान में सभी शांति पहलों का भारत समर्थन करता है और इस क्षेत्र के देशों सहित विभिन्न पक्षकारों के सम्पर्क में है. यह बात विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने डिजिटल माध्यम से सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि अफगानिस्तान को लेकर हमारे रूख को विभिन्न अवसरों पर व्यक्त किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि भारत सभी शांति पहलों (peace initiatives) का समर्थन करता है और अफगानिस्तान के विकास एवं पुनर्निमाण को लेकर उसकी दीर्घकालीन प्रतिबद्धता (long term commitment) है. इस परिप्रेक्ष में हम क्षेत्र के देशों सहित विभिन्न पक्षकारों के सम्पर्क में है.
विदेश मंत्री के UNSC में दिये बयान की ओर ध्यान बढ़ाया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह प्रतिक्रिया तब दी जब उनसे पूछा गया कि ऐसी खबरें आ रही है कि भारत ने कतर में अफगानिस्तान शांति वार्ता (Afghanistan peace talks) के बीच तालिबान से संवाद किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान के संदर्भ में वह विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council-UNSC) में दिये हाल के बयान की ओर ध्यान दिलाना चाहेंगे जो उस देश में हिंसा बढ़ने और भविष्य को लेकर हमारी दृष्टि को स्पष्ट करता है.
पढ़ें :चीनी कार्रवाई ने सीमावर्ती क्षेत्र में शांति को गंभीर रूप से प्रभावित किया : विदेश मंत्रालय