नई दिल्ली: भारत ने आगामी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के लिए इसके सभी सदस्यों में शामिल पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों को भी औपचारिक रूप से निमंत्रण भेजा है. बैठक का आयोजन 4 मई को गोवा में किया जाएगा. आमंत्रण में चीन के नए विदेश मंत्री किन गैंग और पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शामिल हैं.
भारत ने पिछले साल सितंबर में 9 सदस्यीय विशाल समूह की अध्यक्षता संभाली थी और इस साल प्रमुख मंत्रिस्तरीय बैठकें और शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. सूत्रों ने कहा, 'अभी तक पाकिस्तानी पक्ष की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि विदेश मंत्री बिलावल बैठक में शामिल होंगे या नहीं.'
पाकिस्तान ने इस महीने के आखिर में मुंबई में होने वाले एससीओ फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा नहीं लिया है, जबकि सभी देशों ने प्रविष्टियां भेजी हैं, पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जिसने समूह के तीसरे ऐसे फिल्म समारोह में स्क्रीनिंग के लिए कोई फिल्म नहीं भेजी. सूचना एवं प्रसारण की अतिरिक्त सचिव नीरजा शेखर ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'केवल एक एससीओ सदस्य देश है, जहां से प्रविष्टियां प्राप्त नहीं हुई हैं, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.'