मुंबई :पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में नौकरी के मौके भले ही घटे हों, लेकिन एक सर्वेक्षण के मुताबिक 53 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि वे 2021 में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं.
पेशेवर भर्ती सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी माइकल पेज इंडिया की 'टैलेंट ट्रेंड्स 2021' रिपोर्ट के मुताबिक महामारी ने पूरे एशिया-प्रशांत की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. जिसके चलते 2020 में भर्ती की प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हुई.
रिपोर्ट में कहा गया कि महामारी के चलते भर्ती संबंधी गतिविधियों में 2020 के दौरान 18 प्रतिशत की कमी आई.