नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को हंगरी के अपने समकक्ष पीटर सिज्जार्टो से मुलाकात की. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय चर्चा की, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल सोलर एलायंस पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्टो 26 मई को भारत यात्रा पर पहुंचे. उनके साथ हाई लेवल बिजनेस डेलिगेशन भी भारत आया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और हंगरी आपसी विश्वास और समझ के आधार पर ऐतिहासिक संबंध साझा करते हैं. हमारे द्विपक्षीय संबंध संस्थानों, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के जरिये मजबूती से जुड़े हैं. शुक्रवार को प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की.
इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन से छात्रों को निकालने में मदद करने और हंगरी के विश्वविद्यालयों में खाली कराए गए भारतीय मेडिकल छात्रों को समायोजित करने के लिए हंगरी सरकार को धन्यवाद दिया. बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू होने के बाद 6000 छात्रों को यूक्रेन-हंगरी सीमा के माध्यम से निकाला गया था. मीटिंग के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने नोट किया कि द्विपक्षीय व्यापार 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब पहुंच रहा है और हंगरी में भारतीय निवेश सभी क्षेत्रों में बढ़ रहा है. वार्ता के दौरान दोनों जल, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ, आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों का पता लगाने पर भी सहमत हुए. इसके बाद हंगरी ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.