दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 100th Meeting : भारत ने जी20 समूह की अपनी अध्यक्षता में 100वीं बैठक की

भारत ने जी20 की अध्यक्षता में उपलब्धि हासिल करते हुए सोमवार को 100वीं बैठक आयोजित की. ये बैठक वाराणसी में हुई, जिसमें मुख्य कृषि वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 17, 2023, 3:00 PM IST

नई दिल्ली : जी20 की अध्यक्षता में भारत ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. सोमवार को भारत ने इस समूह की 100वीं बैठक की मेजबानी की. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत ने पिछले वर्ष एक दिसंबर को जी20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण की थी. सोमवार को जी20 समूह की वाराणसी में मुख्य कृषि वैज्ञानिकों की बैठक आयोजित हुई. यह भारत की अध्यक्षता में समूह की 100वीं बैठक है.

बयान में कहा गया है कि सोमवार को ही गोवा में दूसरे स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक, हैदराबाद में डिजिटल अर्थव्यवस्था पर दूसरे कार्य समूह की बैठक और शिलांग में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था पर नेताओं की बैठक आयोजित हुई. ज्ञात हो कि जी20 समूह की भारत की अध्यक्षता 30 नवंबर तक जारी रहेगी. जी20 समूह में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है. इस समूह के 19 देशों में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, इंडोनिशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.

पढ़ें :G20 meetings preparations: गोवा में जी-20 बैठकों से पहले मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की

जी20 समूह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 85 प्रतिशत और वैश्विक काराबार का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. इस समूह में दुनिया की दो तिहाई आबादी आती है. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में भारत की अध्यक्षता में हुई जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकरों की दूसरी बैठक में संप्रभु ऋण सेवा समेत कई विषयों पर हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details