श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे ब्रुनोई में भारत के हाई कमिश्नर श्रीनगर(उत्तराखंड): ब्रुनोई में भारत के उच्चायुक्त आलोक डिमरी इन दिनों अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड पहुंचे हैं. आज आलोक डिमरी ने हेमवंती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विवि में पीएचडी छात्रों सहित गढ़वाल विवि के अध्यापको के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान आलोक डिमरी ने कहा चाइना सी में भारत एक बढ़ती हुई शक्ति के रूप में उभर रहा है. जिससे दूसरे देशों की नजर भारत पर है. उन्होंने कहा आने वाले समय में जल्द भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.
पीएचडी छात्रों सहित गढ़वाल विवि के अध्यापको के साथ संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए आलोक डिमरी ने जियोपॉलिटिक्स एंड इटरनेशनल कॉपरेशन पर अपने विचार रखे. इस दौरान आलोक डिमरी ने कहा विश्व भर में जियोपॉलिटिक्स बदल रही है. हर देश के एक दूसरे के साथ राजनीतिक सम्बंधो सहित आर्थिक मामलों में बदलाव देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा जो देश 19 वीं सदी में एक दूसरे के घोर विरोधी हुआ करते थे अब वे एक हो रहे हैं. आलोक डिमरी ने कहा भारत एशिया सहित यूरोपीय देशों की पहली पसंद बन रहा है. जिसका भारत को वर्तमान सहित भविष्य में आर्थिक लाभ मिलेगा.
पढे़ं-उपराष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे को लेकर पुख्ता की गई सुरक्षा, 4 IPS अधिकारी तैनात, 6 PCS कंपनियों ने भी संभाला मोर्चा
मूल रूप से चमोली जनपद के डिमर गांव के रहने वाले सीनियर आईएफएस आलोक डिमरी की बचपन की पढ़ाई भी चमोली में ही हुई. हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया. आज वे ब्रुनोई में उच्चायुक्त के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बाचतीत में आईएफएस आलोक डिमरी ने बताया ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और ब्रुनोई मिलकर काम कर रहे हैं. ब्रुनोई में बहुत से ऊर्जा क्षेत्र में भारत की कंपनियां कार्य कर रही हैं. जिससे दोनों देशों के बीच एक बेहतरीन साझेदारी सामने आ रही है.
पढे़ं-शासन को प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का ब्यौरा नहीं देते IFS अफसर, इन अधिकारियों ने अनुमति के बाद भी नहीं ली ट्रेनिंग
भारत की तरह ब्रुनोई भी आसियान देशों का सदस्य देश है, जो चाइना सी में भारत का विश्वसनीय साझेदार है. उन्होंने कहा ब्रुनोई के साथ आर्थिक मामलों में सबंध और बेहतर हुए हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री सहित ब्रुनोई का राजपरिवार आपसी सहयोग की भावना रखता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा की चाइना सी में भारत एक बढ़ती हुई शक्ति के रूप में उभर रहा है. आज देश 5 ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था बना है. आज देश निर्माण, रक्षा उपकरणों, स्टार्टअप की ओर अग्रसर है. ये सीधे सीधे भारत के दखल को बता रहा है. उन्होंने कहा भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. उत्तराखंड के बारे में बोलते हुए सीनियर आईएफएस आलोक डिमरी ने कहा आज प्रदेश देश भर में एजुकेशन हब के रूप में उभर रहा है. यहां नए नए शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं.