नई दिल्ली :विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को कहा कि अशांत अफगानिस्तान से उत्पन्न किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए भारत को तैयार रहना होगा. पड़ोसी देश में मानवीय संकट एवं प्रशासन की कमी के कारण स्थिति और खराब हो सकती है.
'इंडिया टुडे' कन्क्लेव के एक सत्र में उन्होंने कहा कि कई अन्य देशों की तरह भारत भी अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता देना चाहता है. विदेश सचिव ने कहा, 'जहां तक मानवीय सहायता की बात है अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई अन्य सदस्यों की तरह हमने भी कहा है कि अफगानिस्तान के लोगों की जरूरतें एवं वहां सत्ता में बैठे लोग, दोनों अलग-अलग बातें हैं.'