नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या, इस महामारी से इसी तरह प्रभावित अमेरिका, ब्राजील, रूस और मैक्सिको जैसे देशों की तुलना में सबसे कम है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रति दस लाख की आबादी में कोविड महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 374 है.
उन्होंने बताया कि कुछ खबरों में मृतकों की संख्या अधिक होने का आकलन किया गया है जो भारत के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में ज्यादा है. उन्होंने बताया कि ऐसी खबरें या तो अपुष्ट आंकड़ों पर आधारित हैं या अनुमानित आंकड़ों पर, जो विश्वसनीय नहीं हैं. ऐसे ज्यादातर अध्ययनों में परिणाम छोटी आबादी वाले उपसमूहों के सीमित नमूनों से गणितीय मॉडल तकनीक के जरिये लिए गए हैं.
पवार ने बताया, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या, इस महामारी से इसी तरह प्रभावित अमेरिका, ब्राजील, रूस और मैक्सिको जैसे देशों की तुलना में सबसे कम हैं. आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड महामारी से प्रति दस लाख की आबादी में 374 लोगों की जान गई जबकि अमेरिका में इस महामारी से प्रति दस लाख की आबादी में जान गंवाने वालों की संख्या 2,920, ब्राजील में 3,092, रूस में 2,506 और मैक्सिको में 2,498 है.'