न्यूयॉर्क :विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत के अफगानों के साथ ऐतिहासिक संबंध रहे हैं और ये उनके विचारों और दृष्टिकोण को प्रभावित करते रहेंगे. वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान की स्थिति पर बोल रहे थे.
'आतंकवादी गतिविधियों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा' विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद जयशंकर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फिलहाल भारत का सारा ध्यान अफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर केन्द्रित है.
उन्होंने कहा, हमारे अफगानों के साथ ऐतिहासिक संबंध हैं और मुझे लगता है कि वे संबंध हमारे विचार और दृष्टिकोण को प्रभावित करते रहेंगे.
एक अन्य सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, हम इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों, विशेष रूप से अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं क्योंकि हवाईअड्डे (काबुल) पर फिलहाल उसका नियंत्रण है.
तालिबान के नियंत्रण से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, इस समय हमारे लिए तात्कालिक मुद्दा, वास्तव में हमारे नागरिकों की वतन वापसी है. यह भारत के संदर्भ में है तथा अन्य देशों की अपनी चिंताएं हैं.