माले : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में मालदीव सरकार के अपने ही नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां मालदीव सरकार की 'अदूरदर्शिता' को दर्शाती हैं. उन्होंने कहा कि भारत मालदीव का एक विश्वसनीय सहयोगी रहा है.
उन्होंने कहा कि रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में हमें अक्सर भारत की ओर सहायता प्रदान की गई है. हम लंबे समय से दोस्त हैं. इस तरह के बयान हमारे संबंधों को कमजोर करने के प्रयास मालूम होते हैं.
मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी ने कहा कि मालदीव के लिए भारत सिर्फ साझेदार ही नहीं बल्कि आपातकालीन समय में मददगार के रूप में भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए '911 कॉल' (मुसीबत के समय पर मदद के लिए इसी नंबर पर कॉल किया जाता है) की तरह है. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा हमारा बचाव किया है.