दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में 50% लोगों को लगी कोविड टीके की दोनों डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि भारत की 50 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है, जबकि देश में अब तक कोविड टीके की 127.61 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है.

कोविड टीके की दोनों डोज
कोविड टीके की दोनों डोज

By

Published : Dec 5, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 12:45 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि भारत की 50 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है, जबकि देश में अब तक कोविड टीके की 127.61 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है.

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron Covid Variant) की चिंताओं के बीच 50 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी का टीकाकरण अच्छी खबर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, देश में 84.8 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक दी गई है.

मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, 'भारतवासियों को बधाई! यह बहुत गर्व का क्षण है, 50% से अधिक योग्य आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. हम एक साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे.'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे की अवधि में 1,04,18,707 डोज दिए जाने के बाद रविवार सुबह सात बजे तक देश में कोविड टीके की कुल 127.61 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है.

गौरतलब है कि भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स (FLWs) का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में Omicron का पहला केस, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की पुष्टि

Last Updated : Dec 5, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details