हैदराबाद: इस साल जापान के टोक्यो में हुए ओलंपिक गेम्स के बाद पैरालंपिक गेम्स में भी भारत का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया अब तक कुल 10 मेडल्स जीत चुकी है. यानी पिछले सभी पैरालंपिक गेम्स का रिकॉर्ड काफी अंतर से पीछे छूट चुका है.
बता दें, भारतीय टीम की निगाहें अब पैरालंपिक की सर्वकालिक पदक जीतों (पैरालंपिक ऑल टाइम) के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी. भारत ने साल 1968 में पैरालंपिक में हिस्सा लेना शुरू किया था. तब से लेकर साल 2016 तक भारत के कुल 95 एथलीट्स 12 मेडल्स ही हासिल करने में सफल हो पाए. हालांकि, 2020 के टोक्यो पैरालंपिक में भारत का 54 खिलाड़ियों का दल अब तक 10 पदक अपने नाम कर चुका है.
यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक: तैराक सुयश जाधव ने किया निराश, नियम के उल्लंघन के कारण हुए डिस्क्वालीफाई