दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tokyo Paralympics: दोहरे अंक में पहुंची भारत के पदकों की संख्या - Sports News

Tokyo Paralympics 2020 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. सातवें दिन भी देश की झोली में एक रजत समेत कुल तीन पदक आए. दिन के अंत में पुरुषों की ऊंची कूद के टी-63 स्पर्धा में मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने पदक जीते.

Tokyo Paralympics 2020  Tokyo Paralympics news  Paralympics Games  भारत के पदकों की संख्या  टोक्यो पैरालंपिक 2020  पैरालंपिक में पदक  भारत के पदक  पदक जीतने वाले खिलाड़ी  Sports News  खेल समाचार
Tokyo Paralympics 2020

By

Published : Sep 1, 2021, 7:59 PM IST

हैदराबाद: इस साल जापान के टोक्यो में हुए ओलंपिक गेम्स के बाद पैरालंपिक गेम्स में भी भारत का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया अब तक कुल 10 मेडल्स जीत चुकी है. यानी पिछले सभी पैरालंपिक गेम्स का रिकॉर्ड काफी अंतर से पीछे छूट चुका है.

बता दें, भारतीय टीम की निगाहें अब पैरालंपिक की सर्वकालिक पदक जीतों (पैरालंपिक ऑल टाइम) के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी. भारत ने साल 1968 में पैरालंपिक में हिस्सा लेना शुरू किया था. तब से लेकर साल 2016 तक भारत के कुल 95 एथलीट्स 12 मेडल्स ही हासिल करने में सफल हो पाए. हालांकि, 2020 के टोक्यो पैरालंपिक में भारत का 54 खिलाड़ियों का दल अब तक 10 पदक अपने नाम कर चुका है.

यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक: तैराक सुयश जाधव ने किया निराश, नियम के उल्लंघन के कारण हुए डिस्क्वालीफाई

पदक तालिका में कितने नंबर पर भारत

भारत पदक तालिका में अब 30वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत के खाते में अभी तक दो स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य आए हैं. वहीं, चीन 132 पदकों (62 गोल्ड, 38 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज) के साथ शीर्ष पर बरकरार है. दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः ग्रेट ब्रिटेन (29 गोल्ड, 23 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज, कुल 80 पदक) और रशियन पैरालंपिक समिति (25 गोल्ड, 16 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज, कुल 74 पदक) हैं.

टोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी

  • भाविना पटेल
  • निषाद कुमार
  • अवनि लखेरा
  • योगेश कथुनिया
  • सुमित अंतिल
  • देवेंद्र झाझरिया
  • सुंदर सिंह गुर्जर
  • सिंहराज
  • मरियप्पन थंगावेलु
  • शरद कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details