नई दिल्ली:केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को नई दिल्ली में फ्रांस के विदेश व्यापार मंत्री फ्रैंक रिस्टर से मुलाकात की(Franck Reister meets piyush goel) और फ्रांस और भारत के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के उपायों की समीक्षा की. भारत में फ्रांस के राजदूत, इमैनुएल लेनिन ने ट्वीट किया, 'मंत्री फ्रैंक रिस्टर और पीयूष गोयल ने आज दिल्ली में फ्रांस और भारत के व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों की समीक्षा करने के लिए मुलाकात की.' उन्होंने विश्व व्यापार में सुधार और आपूर्ति श्रृंखला को वैश्विक महामारी के बाद दोबारा बदलने के सहयोग पर भी चर्चा की. भारत-फ्रांस की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब पश्चिम और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं.
बता दें कि रिस्टर, 11 मार्च तक नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंत्री फ्रैंक रिस्टर ने भारतीय उद्योग जगत के कुछ व्यक्तियों से भी मुलाकात की और उनके विचार सुने कि कैसे फ्रांस, और अधिक भारतीय कंपनियों का स्वागत कर सकता है. उन्होंने फ्रांस के व्यापार-समर्थक सुधारों, शीर्ष यूरोपीय एफडीआई गंतव्य की स्थिति और यूरोपीय संघ के बाजार के प्रवेश द्वार के रूप में इसके लाभों पर भी प्रकाश डाला.