दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India First CNG Sweeping Machine: इंदौर में देश की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन तैयार, साफ करेगी सड़क

मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम ने सीएनजी से चलने वाली स्वीपिंग मशीन तैयार की है, जो सड़कों की सफाई का काम करेगी. भारत की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन को गुरुवार को हरी झंडी दिखाई गई.

India First CNG Sweeping Machine
भारत की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन इंदौर में तैयार

By

Published : Feb 9, 2023, 10:39 PM IST

भारत की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन इंदौर में तैयार

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब स्वच्छता के साथ ऊर्जा एवं अन्य स्त्रोतों को ग्रीन एनर्जी में कन्वर्ट किया जा रहा है. इसके लिए इंदौर में सीएनजी स्वीपिंग मशीन तैयार की गई है. अब सड़कों की सफाई करने के लिए स्वीपिंग मशीन सीएनजी से चलेगी. इंदौर नगर निगम इसे तैयार कर रहा है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को भारत की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम के अमले को सौंप दिया है.

Indore Cleanliness: 6 देशों के 22 सदस्यीय दल ने सीखा इंदौर से स्वच्छता का पाठ, बायो सीएनजी प्लांट का किया अवलोकन

इंदौर में सीएनजी स्वीपिंग मशीन का इस्तेमाल:इंदौर के एयर क्वालिटी इंडेक्स को लेकर नगर निगम लगातार नवाचार कर रहा है. इसी को लेकर महापौर ने डबल फंशन कन्वेयर एंड वेक्यूम स्वीपिंग मशीन को भी झंडी दिखाई. यह अत्याधुनिक सीएनजी स्वीपिंग मशीन प्रदूषण पर पूरी तरह से नियंत्रण के साथ शहर की तमाम सड़कों की सफाई कर सकेगी. सीएनजी स्वीपिंग मशीन के शुभारंभ पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि जो भी काम की शुरुआत होती है वो इंदौर से ही होती है. हम ग्रीन ब्रांड लेकर आ रहे हैं. अब इंदौर देश का पहला ऐसा नगर निगम होगा, जहां सीएनजी मैकेनाइज स्वीपिंग मशीन इस्तेमाल होगी. सीएनजी मशीन से सड़कों की सफाई की शुरुआत गुरुवार से हो गई है. ये इंदौर शहर के ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ने का पहला कदम होगा. इसके जरिए इंदौर का कार्बन क्रेडिट बढ़ाया जाएगा, साथ ही इससे पेट्रोल डीजल खर्च कम करने का प्रयास किया जाएगा."

प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला में अधूरा पड़ा बायो सीएनजी प्लांट प्रोजेक्ट, निगम अधिकारी सुध लेना ही भूले

इंदौर में नगर निगम तैयार कर रहा सीएनजी:शहर के आबादी वाले क्षेत्र के साथ ही आउटर मार्ग और हाईवे पर भी स्वीपिंग मशीन से सफाई होती है. इसमें अब तक डीजल से चलने वाली गाड़ियों का उपयोग होता था, लेकिन अब नगर निगम अपने ही बायो सीएनजी प्लांट में सीएनजी तैयार कर रहा है. ऐसी स्थिति में सीएनजी से चलने वाली स्वीपिंग मशीन स्वच्छता के लिहाज से सुलभ और ज्यादा क्षेत्र में आसानी से सफाई कर सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details