अहमदाबाद :देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंटBF.7 का पहला मामला अहमदाबाद में सामने आया है. हालांकि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी की खबरों के बीच कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. डॉक्टरों के मुताबिक अहमदाबाद में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग को संक्रमण हुआ था. डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना का यह नया वेरिएंट में ओमीक्रॉन वायरस से ज्यादा संक्रामक है. बताया जाता है कि मरीज का पता लगने के बाद नगर निगम के द्वारा रोगी के रिश्तेदारों और 10 से अधिक व्यक्तियों की जांच की. हालांकि लक्षणों के आधार पर संपर्क में आए लोगों के अलावा रोगी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी.
मामले में 15 जुलाई को मरीज के नमूने परीक्षण के लिए गांधीनगर के गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (GBRC) में भेजे गए थे. जिसमें रोगी में BF.7 वेरिएंट पता चला. लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य को कोई लक्षण नहीं पाए जाने पर उन्होंने राहत की सांस ली. नया वेरिएंट BF.7 को ओमीक्रॉन वेरिएंट भी अत्यधिक संक्रामक माना जाता है और इसमें अधिक संचरण क्षमता होती है. बता दें कि चीन में एक बार फिर कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले हफ्ते लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध लगाए थे. इसके साथ ही देश ने नए ओमीक्रॉन सब-वेरिएंट बीएफ.7 और बीए.5.1.7 (Omicron sub variants BF7 and BA517) का पता लगाया है, जो अधिक संप्रेषणीयता के साथ अत्यधिक संक्रामक हैं. BF.7 (जिसे बीए.2.75.2 के नाम से भी जाना जाता है) कोविड ओमीक्रॉन वेरिएंट BA.5.2.1 का एक उप-वंश है.