दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था, दूसरों पर प्रभाव डालने में सक्षम: राजनाथ - फिक्की की आम बैठक

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने दिखाया है कि विकास और न्याय के बीच कोई असंगत करार नहीं है. इसका मतलब है कि सभी नागरिकों को उचित अवसर प्रदान करना और विकास दर में तेजी लाना और दोनों को एक साथ हासिल किया जा सकता है. (FICCI, Rajnath Singh in general meeting of FICCI)

Etv Bharat
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By PTI

Published : Dec 9, 2023, 4:01 PM IST

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने दिखाया है कि वह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अब दूसरे देशों के विकास पर 'सकारात्मक प्रभाव' डालने की स्थिति में पहुंच गया है. सिंह ने फिक्की की आम सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'सरकार विकास इंजन के रूप में भारत की स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए सभी प्रयास कर रही है, लेकिन आप जानते हैं कि सरकार यह काम अकेले नहीं कर सकती. इसके लिए हमें इस देश के आर्थिक विशेषज्ञों और विचारकों के समर्थन की भी आवश्यकता है.'

सिंह ने कहा कि उद्योग जगत के नेतृत्वकर्ताओं की 'भारतीय विकास गाथा' का अगला अध्याय लिखने में सरकार की मदद करने की 'विशेष जिम्मेदारी' है. उन्होंने कहा, 'अगर भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का विकास इंजन है तो आप सभी आर्थिक विशेषज्ञ और विचारक उस विकास इंजन की मोटर हैं। इसलिए, आप सभी पर विशेष जिम्मेदारी है कि इंजन से लेकर अंतिम कोच तक सभी की जरूरतों को एकीकृत करके भारत की विकास गाथा का अगला अध्याय लिखने में सरकार की मदद करें.'

उन्होंने कहा, 'भारत ने दिखाया है कि विकास और न्याय के बीच कोई असंगत करार नहीं है. इसका मतलब है कि सभी नागरिकों को उचित अवसर प्रदान करना और विकास दर में तेजी लाना और दोनों को एक साथ हासिल किया जा सकता है.'

पढ़ें:BJP ने तीनों राज्यों के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक, जल्द चुना जाएगा विधायक दल का नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details