नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन (China) की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किये जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नए प्रतिमान का सामना कर रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि सीमा पर हम एक युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहे हैं. इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा.
पढ़ेंः चीनी सेना ने भारतीय सीमा के पास रात्रि युद्धाभ्यास किया
कांग्रेस नेता (Congress leader) ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control-LAC) के निकट 10 नए एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है.
गौरतलब है कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सीमा विवाद को हल करने के लिए चल रही सैन्य और कूटनीतिक बातचीत के बीच भारतीय सीमा के पास रात्रि युद्धाभ्यास किया. ये युद्धाभ्यास झिंजियां की 16,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर किया गया.