नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में पूर्व सैनिकों के एक समूह से कहा था कि 'भारत, चीन और पाकिस्तान से एक साथ युद्ध के खतरे का सामना कर रहा है (India faces China Pakistan war threat). सीमा पर क्या हो रहा है? सरकार को इस संबंध में जानकारी देश की जनता के साथ साझा करनी चाहिए.'
राहुल ने हाल ही में हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व सैनिकों के एक समूह को बताया कि 'चीन और पाकिस्तान सैन्य और आर्थिक रूप से एक साथ आ गए हैं. वे हमारे लिए सरप्राइज तैयार कर रहे हैं. सरकार चुप नहीं रह सकती. उसे लोगों को बताना चाहिए कि सीमाओं पर क्या हो रहा है.'
राहुल ने यह भी कहा कि चीन ने लद्दाख में 2000 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और उसकी सेना भारतीय सीमा के अंदर बैठी है. राहुल ने कहा 'पीएम ने देश से झूठ बोला. उन्होंने कहा कि कोई भी हमारे क्षेत्र में नहीं आया है और न ही किसी ने हमारी जमीन ली है.'
कांग्रेस की ओर से रविवार को बातचीत का एक वीडियो जारी किया गया. बातचीत के दौरान, पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने पूर्व सैनिकों के साथ सीमा की स्थिति, विशेष रूप से 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी घुसपैठ पर चर्चा की.
राहुल चीन नीति को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने 2020 में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के भूमि हड़पने और विशेष रूप से दोनों सेनाओं के बीच खूनी संघर्ष पर भी सवाल उठाए थे. उस संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और इतनी ही संख्या में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक मारे गए थे. पीएलए सैनिकों ने जहां जानबूझकर एलएसी का उल्लंघन किया था और गालवान घाटी में उसके बाद हुए खूनी संघर्ष के बाद भारत-चीन संबंधों को एक नए स्तर पर गिरा दिया था.
नतीजतन, दोनों सेनाओं के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद आमना-सामना अभी भी खत्म नहीं हुआ है. पूर्वी लद्दाख से पहले 2017 में डोकलाम पठार पर भारत और चीन की सेनाओं का आमना सामना हुआ था.
राहुल ने पूर्व सैनिकों से कहा 'डोकलाम और गलवान की घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं. वे पाकिस्तान के साथ मिलकर हम पर हमला करने की चीन की रणनीति का हिस्सा हैं.' राहुल ने कहा कि 'भारतीय सीमा की स्थिति अंतरराष्ट्रीय स्थिति से जुड़ी हुई है.' उन्होंने आगे कहा कि 'भारतीय सीमा की स्थिति बदल गई थी और चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र के अंदर थे.'
राहुल ने याद किया कि उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय में भारत ने एक अलग विदेश नीति अपनाई थी जो पहले दो मोर्चों पर युद्ध और फिर ढाई मोर्चों पर सीमा पर युद्ध पर आधारित थी.
राहुल ने कहा, 'ढाई मोर्चे की धमकी का मतलब चीन, पाकिस्तान और आतंकवाद (सीमा पार से) था. तब हमारी नीति चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों को अलग रखने की थी. आज यह एकल मोर्चे पर युद्ध का खतरा बन गया है.'