नई दिल्ली: श्रीलंका सरकार (जीओएसएल) के तत्काल अनुरोध पर भारत ने यूरिया उर्वरक की खरीद के लिए श्रीलंका को 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) देने का फैसला किया है. इस संदर्भ में श्रीलंका सरकार और भारतीय निर्यात-आयात बैंक के बीच शुक्रवार को कोलंबो में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे, कृषि मंत्री महिंदा अमरवीरा, उच्च न्यायालय और श्रीलंका में भारत के आयुक्त गोपाल बागले की उपस्थिति में एक लाइन ऑफ क्रेडिट समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
हस्ताक्षर समारोह के दौरान श्रीलंकाई और भारतीय पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस समझौते से श्रीलंका को मौजूदा धान की बुवाई 'याला' सीजन के लिए यूरिया उर्वरक एकत्र करने में मदद मिलेगी. महत्वपूर्ण आवश्यकता को देखते हुए श्रीलंका सरकार और EXIM बैंक सभी खरीद प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा करने पर सहमत हुए हैं ताकि यूरिया की आपूर्ति कम अवधि में श्रीलंका तक पहुंच सके.