दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही सात जनवरी तक स्थगित : पुरी - यूरोपीय देश और भारत के बीच विमान

यूरोपीय देश और भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक स्थगित करने की घोषणा की गई थी. ऐसे में वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह तारीख बढ़ाकर सात जनवरी कर दी गई है.

ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही सात जनवरी तक स्थगित : पुरी
ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही सात जनवरी तक स्थगित : पुरी

By

Published : Dec 30, 2020, 1:39 PM IST

नई दिल्ली :नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच विमान सेवाएं सात जनवरी तक स्थगित रहेंगी और इसके बाद कड़े नियमों के तहत इनका संचालन किया जाएगा.

नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वायरस के ज्यादा संक्रामक नए स्वरूप (स्ट्रेन) के सामने आने की वजह से यूरोपीय देश और भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक स्थगित रहेगी.

पढ़ें :ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक

पुरी ने ट्वीट किया, 'ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही को सात जनवरी 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया गया है.'

उन्होंने कहा, 'इसके बाद कड़े विनियमित तरीके से इसका संचालन शुरू किया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details