दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

28 फरवरी तक जारी रहेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक - 28 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक

प्राधिकरण ने अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को 28 फरवरी 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया है.

प्राधिकरण ने अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को 28 फरवरी 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया
प्राधिकरण ने अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन को 28 फरवरी 2022 तक बढ़ाने का फैसला किया

By

Published : Jan 19, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 9:46 PM IST

नई दिल्ली :विमानन नियामक डीजीसीए ने देश में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर जारी रोक 28 फरवरी तक बढ़ा दी है. कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं. हालांकि, एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'प्राधिकरण ने भारत से या भारत के लिए निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.' नियामक के अनुसार यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई के संचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा मंजूर की गई उड़ानों पर लागू नहीं होगा. इसके अलावा एयर बबल व्यवस्था के तहत संचालित हो रही उड़ानें भी प्रभावित नहीं होंगी.

डीजीसीए ने इससे पहले पिछले वर्ष 26 नवंबर को भारत में 15 दिसंबर, 2021 से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. इसके एक ही दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागर विमानन मंत्रालय और डीजीसीए से ओमीक्रोन वायरस के कारण बढ़ती चिंताओं के बीच अपने निर्णय की समीक्षा करने के लिए कहा था. इसके बाद इस निर्णय को वापस ले लिया गया था.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इंडिगो के दो विमानों के बीच हवा में टक्कर टली, DGCA करेगा जांच

Last Updated : Jan 19, 2022, 9:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details