दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करतारपुर साहिब अपमान : भारत ने जताया विरोध, पाकिस्तानी अधिकारी को तलब किया - सिख करतारपुर साहिब भारत

विदेश मंत्रालय(External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची(Arindam Bagchi) ने कहा कि पाकिस्तानी मॉडल और एक कपड़ों के ब्रांड द्वारा गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर की पवित्रता के अपमान की घटना पर भारत ने चिंता व्यक्त करने के लिए पाकिस्तान के चार्ज डी अफेयर्स को तलब किया है.

gurudwara kartarpur sahib pakistan etv bharat
गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान

By

Published : Nov 30, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तानी मॉडल के द्वारा पाकिस्तान(Pakistan) के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की पवित्रता के अपमान के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तानी चार्ज डी अफेयर्स को तलब किया है.

मंगलवार को इस मामले पर मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय(External Affairs) के प्रवक्ता अरिंदम बागची(Arindam Bagchi) ने कहा कि पाकिस्तानी मॉडल और एक कपड़ों के ब्रांड द्वारा गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर की पवित्रता के अपमान की घटना पर भारत ने चिंता व्यक्त करने के लिए पाकिस्तान के चार्ज डी अफेयर्स को आज तलब किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया से यह भी कहा कि इस निंदनीय घटना ने भारत और दुनियाभर में सिख समुदाय की भावनाओं को बहुत आहत किया है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के धार्मिक पूजा स्थलों को अपवित्र करने और अनादर की ऐसी घटनाएं अल्पसंख्यक(minority) समुदायों की आस्था के प्रति सम्मान की कमी को उजागर करती हैं.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के खिलाफ विरोध करते हुए सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर पाकिस्तान में महिला परिधानों के विज्ञापन के लिए गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurudwara Kartarpur Sahib) के परिसर के इस्तेमाल का मुद्दा वहां की सरकार के समक्ष उठाने का अनुरोध किया.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(Delhi Sikh Gurudwara Management Committee) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा(Manjinder Singh Sirsa) ने सोमवार को कहा कि हम पाकिस्तान के मॉडल और एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं जिसने श्री करतारपुर साहिब की पवित्रता का अपमान किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने इस मामले को उठाते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर(S.Jaishankar) के साथ-साथ पाकिस्तानी सरकार और अधिकारियों को भी पत्र लिखा है.

ये पढ़ें:'जनसांख्यिकीय संतुलन' बिगड़ने के कारण BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया गया: DG

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में एक मॉडल(Model) को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत(Punjab province of Pakistan) के करतारपुर गुरुद्वारे में महिलाओं के कपड़ों के ब्रांड के विज्ञापन के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव(Guru Nanak Dev) ने सन 1521 से 1539 के बीच अपने जीवन के अंतिम दिन इसी जगह पर बिताए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details