दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर किया : वॉन - Michael Vaughan statement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, भारत ने चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर कर दिया है.

Michael Vaughan  England Test team  India Test team  पूर्व कप्तान माइकल वॉन  भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच  माइकल वॉन का बयान  टेस्ट सीरीज  India vs England test match  Michael Vaughan statement  test series
पूर्व कप्तान माइकल वॉन

By

Published : Sep 7, 2021, 1:46 PM IST

लंदन:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत ने चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर कर दिया है. भारत ने द ओवल में खेले गए चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

वॉन ने द टेलेग्राफ के लिए लिखे कॉलम में कहा, इंग्लैंड टेस्ट टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कमियां इस सप्ताह उजागर हुई. उनका मुकाबला ऐसी टीम से था, जिन्हें जीतने के महत्वपूर्ण पलों का अंदाजा है. एक बार फिर यह साबित हुआ है कि इंग्लैंड को मददगार माहौल की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें:चौथे टेस्ट मैच में मिली हार काफी निराशाजनक : जोए रूट

उन्होंने कहा, इंग्लैंड के पास जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज या मिस्ट्री स्पिनर की कमी है.

यह भी पढ़ें:'जडेजा का चतुराई से इस्तेमाल भारत की जीत का एक कारण'

वॉन ने कहा, मैं जानना चाहता हूं कि पिछले कुछ साल से इंग्लैंड की फील्डिंग में सुधार क्यों नहीं आया. ये लगातार मौके छोड़ रहे हैं. इन्हें भारत को पहली पारी में 125 रनों पर ऑलआउट कर देना चाहिए था. इसके बाद वह अगर 290 रन बनाने तो सही होता, वे सपाट पिच होने पर ज्यादा रन नहीं बना पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details