नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ+27 के प्रारूप में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के नेताओं के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के निमंत्रण पर विशेष आमंत्रित के रूप में यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लिया.
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट किया कि कोविड -19 महामारी को रोकने और अधिक डिजिटल और हरियाली वाली दुनिया में स्थायी और समावेशी विकास के लिए हमारा सहयोग आवश्यक है. हमारे लोगों की शांति और समृद्धि हासिल करने के लिए हमारी मजबूत साझेदारी आवश्यक है. हमने व्यापार और निवेश समझौतों, साथ ही हमारी नई कनेक्टिविटी भागीदारी के लिए वार्ता की बहाली का स्वागत किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक भलाई के लिए भारत-यूरोपीय संघ के रिश्ते को बदलने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, मैंने यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के सभी नेताओं और राष्ट्रपतियों चार्ल्स मिशेल और उर्सुला वॉन डेर लेयन के साथ भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक के लिए एक आभासी बातचीत की है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय संघ के देशों के सभी नेताओं एवं यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री ने यूरोपीय संघ+27 के प्रारूप में नेताओं के साथ बैठक की. यह भारत और यूरोपीय संघ् के बीच मजबूत राजनीतिक इच्छा का परिचायक है.
भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) संतुलित, महत्वाकांक्षी और समग्र व्यापार समझौता के लिए वार्ता बहाल करने पर सहमत हुए. मंत्रालय ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ स्टैंड-अलोन निवेश संरक्षण समझौता पर बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हुए.
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा कि शिखर बैठक में यूरोपीय संघ के सदस्यों ने वास्तविक अर्थों में एकजुटता प्रदर्शित की. विदेश मंत्रालय द्वारा भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक के संबंध में जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि आज की बैठक में साझे हितों, लोकतंत्र, स्वतंत्रता, कानून के शासन एवं मानवाधिकारों का सम्मान जैसे मूल्यों एवं सिद्धांतों को रेखांकित किया गया जो हमारी सामरिक साझेदारी का मूल है. दोनों पक्षों ने जुलाई 2020 में पिछली शिखर बैठक के बाद एवं हाल के समय में उनके बीच साझेदारी में आई गति की सराहना की.