नई दिल्ली: भारत-इराक संयुक्त आयोग की 18वीं बैठक में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh) ने कहा कि भारत, इराक के साथ बहु-आयामी और व्यापक साझेदारी को उच्च प्राथमिकता देता है और 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वार्षिक व्यापार के साथ इराक का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है.
पुरी ने आर्थिक और तकनीकी सहयोग के लिए भारत-इराक संयुक्त आयोग की 18वीं बैठक में इराक के उप प्रधानमंत्री और तेल मंत्री हयान अब्दुल गनी अब्दुल ज़हरा अल सवाद (Hayan Abdul Ghani Abdul Zahra Al Sawad) की अध्यक्षता में एक इराकी प्रतिनिधिमंडल के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि 'भारत की वार्षिक हाइड्रोकार्बन खरीद एक अरब बैरल है. बैठक में हमने इसे बढ़ाने पर चर्चा की.' उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता, तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता, तीसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता, चौथा सबसे बड़ा एलएनजी आयातक, चौथा सबसे बड़ा रिफाइनर और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है. भारत ऊर्जा संसाधनों के लिए सबसे बड़े मांग केंद्रों में से एक बना रहेगा.