दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

India-Iraq meeting : भारत ने तेल आयात बढ़ाने को लेकर इराक के डिप्टी पीएम से की चर्चा - Iraq meeting

भारत और इराक के बीच संयुक्त आयोग की 18वीं बैठक हुई. बैठक में इराक से तेल खरीद बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई. भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने किया, जबकि इराक की अगुवाई वहां के प्रधानमंत्री और तेल मंत्री हयान अब्दुल गनी अब्दुल ज़हरा अल सवाद ने की.

Puri in discussion with Deputy PM of Iraq
इराक के डिप्टी पीएम से चर्चा करते पुरी

By

Published : Jun 20, 2023, 9:55 PM IST

नई दिल्ली: भारत-इराक संयुक्त आयोग की 18वीं बैठक में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh) ने कहा कि भारत, इराक के साथ बहु-आयामी और व्यापक साझेदारी को उच्च प्राथमिकता देता है और 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वार्षिक व्यापार के साथ इराक का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है.

पुरी ने आर्थिक और तकनीकी सहयोग के लिए भारत-इराक संयुक्त आयोग की 18वीं बैठक में इराक के उप प्रधानमंत्री और तेल मंत्री हयान अब्दुल गनी अब्दुल ज़हरा अल सवाद (Hayan Abdul Ghani Abdul Zahra Al Sawad) की अध्यक्षता में एक इराकी प्रतिनिधिमंडल के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि 'भारत की वार्षिक हाइड्रोकार्बन खरीद एक अरब बैरल है. बैठक में हमने इसे बढ़ाने पर चर्चा की.' उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता, तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता, तीसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता, चौथा सबसे बड़ा एलएनजी आयातक, चौथा सबसे बड़ा रिफाइनर और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है. भारत ऊर्जा संसाधनों के लिए सबसे बड़े मांग केंद्रों में से एक बना रहेगा.

ऊर्जा और हाइड्रोकार्बन व्यापार के मामलों के अलावा, भारत और इराक दोनों ने व्यापार को आगे बढ़ाने और व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा पर्यटन और क्षमता निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.

गौरतलब है कि एक प्रमुख तेल उपभोक्ता के रूप में भारत और दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक इराक के बीच महत्वपूर्ण तालमेल है. 2017 से, इराक भारत को कच्चे तेल का शीर्ष आपूर्तिकर्ता है. भारत पहले ही इराक से रोजाना करीब 10 लाख बैरल कच्चा तेल खरीदता है.

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सिख संगत के दिल में इराक का बहुत खास स्थान है. उन्होंने ट्वीट किया 'हमारे पहले सिख गुरु साहिब और सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने 16 वीं शताब्दी के मध्य में अपनी चौथी उदासी के दौरान बगदाद का दौरा किया था.'

इराकी डिप्टी पीएम के साथ बैठक के दौरान मंत्री पुरी ने गुरुद्वारा साहिब जहां गुरु साहिब जी अपने प्रवास के दौरान रहते थे उसके पुनर्निमाण का मुद्दा उठाया. दुर्भाग्य से 2003 में उसे ध्वस्त कर दिया गया था.

पढ़ें- Crude Oil Imports : रूस बना भारत का सबसे बड़ा पार्टनर, कच्चा तेल आयात में इस देश को पीछे छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details