दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा - India declares state mourning

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II Death) पर उनके सम्मान में रविवार को पूरे देश में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. महारानी का गुरुवार को निधन हो गया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के यूनाइटेड किंगडम की महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर 2022 को निधन हो गया. दिवंगत महारानी के सम्मान में भारत सरकार ने 11 सितंबर को देश भर में एक दिन का राजकीय शोक मनाने का निर्णय किया है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 5:54 PM IST

नई दिल्ली:ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन (Queen Elizabeth II Death) पर उनके सम्मान में रविवार को पूरे देश में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. महारानी का गुरुवार को निधन हो गया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के यूनाइटेड किंगडम की महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर 2022 को निधन हो गया. दिवंगत महारानी के सम्मान में भारत सरकार ने 11 सितंबर को देश भर में एक दिन का राजकीय शोक मनाने का निर्णय किया है.'

बयान में कहा गया कि राजकीय शोक वाले दिन, देश भर में उन सभी भवनों पर, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन की गतिविधि आयोजित नहीं होगी. विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, 'अपने संदेशों में, उन्होंने कहा कि वह हमारे समय की दिग्गज थीं; एक दयालु व्यक्तित्व, जिन्होंने अपने राष्ट्र व लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया.'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया. ब्रिटिश उच्चायोग ने नई दिल्ली स्थित उच्चायुक्त के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के इच्छुक लोगों के लिए शोक पुस्तिका रखी है.

यह भी पढ़ें- सिर्फ ब्रिटेन की महारानी नहीं थीं एलिजाबेथ द्वितीय, ये 14 देश भी मानते थे उन्हें अपनी क्वीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details