नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत आज टीके की 62 लाख खुराक दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक देश में दी गई खुराकों की संख्या 85 करोड़ के पार हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 62,42,122 खुराक दी गई जिन्हे मिलाकर अबतक 85,54,78,279 खुराक देश में दी जा चुकी है. वहीं, शनिवार को टीके की दी गई खुराकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अंतिम आंकड़े देर रात रिपोर्ट को संकलित करने के बाद ही प्राप्त होंगे.
मंत्रालय ने कहा, 'ऐतिहासिक उपलब्धि, भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा आज 85 करोड़ (85,54,78,279) के मुकाम को पार कर गया. 62 लाख (62,42,122) से अधिक खुराक आज शाम सात बजे तक दी गई है.'
मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में टीकाकरण के तहत टीके की 63,04,33,142 पहली खुराक और 22,50,45,137 दूसरी खुराक दी गई है.
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से देश की सबसे असुरक्षित आबादी को बचाने का टीकाकरण एक हथियार है और इसकी उच्च स्तर पर नियमित समीक्षा एवं निगरानी की जा रही है.