दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने की माली में सैन्य काफिले पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा

भारत ने माली में सैन्य काफिले पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. भारत ने कहा कि हम सैनिकों के परिवारों के साथ-साथ लोगों और माली सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. इस पर पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी की रिपोर्ट..

भारत
भारत

By

Published : Aug 26, 2021, 3:15 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने माली के मोप्ती क्षेत्र में 19 अगस्त को माली सशस्त्र बलों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. बता दें कि इस हमले दस से अधिक सैनिक मारे गए थे. जबकि कई सैनिक घायल भी हो गए थे.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम सैनिकों के परिवारों के साथ-साथ लोगों और माली सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम सभी घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

गौरतलब है कि 19 अगस्त को माली के माप्ती इलाके में सेना के काफिले पर एक कार बम विस्फोट हुआ, जिसके बाद गोलीबारी की गई. इस हमले के पीछे इस्लामिक चरमपंथियों का हाथ माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें-सरकार ने राजनीतिक दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी

माली सेना ने कहा था कि जब सैनिक डौंट्जा शहर से मोप्ती क्षेत्र के बोनी की ओर जा रहे थे. तब विस्फोटकों से भरे एक वाहन में विस्फोट हुआ था. हथियारों से लैस आतंकवादियों ने गोलीबारी भी की, जिसमें दस से अधिक सैनिकों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details