नई दिल्ली :भारत ने संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब में सीमा पार से जारी मिसाइल और ड्रोन हमलों की कड़ी निंदा की है. इन हमलों में भारतीय नागरिकों सहित निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी और कई जख्मी हुए थे.
बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि एवं राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने मध्य पूर्व (यमन) की स्थिति पर अपनी बात रखी. उन्होंने राष्ट्रव्यापी युद्धविराम के बाद संघर्ष को तत्काल समाप्त करने के लिए भारत के लगातार आह्वान को दोहराया.
पिछले महीने यमन में हूती विद्रोहियों के हमले में दो भारतीयों की मौत हो गई थी जबकि 2 घायल हो गए थे. 3 जनवरी को हूती विद्रोहियों ने यमन के तट से संयुक्त अरब अमीरात के झंडा लगे पोत का अपहरण कर लिया गया था. उस पर सवार 11 चालक दल के सदस्यों में से सात भारतीय थे. वे अभी भी हूती विद्रोहियों की हिरासत में हैं.
उन्होंने कहा कि यमन का संघर्ष पूरे खाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता पर गलत असर डाल रहा है. उन्होंने कहा कि लगभग 90 लाख भारतीय खाड़ी क्षेत्र में रहते हैं और काम करते हैं. उनकी सुरक्षा भारत के लिए मायने रखती है.