नई दिल्ली : पत्तन,पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Ports, shipping and waterways minister Sarbananda Sonowal) ने ईरान के उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबेर (Iran Vice President Mohammad Mokhber) से सोमवार को तेहरान में मुलाकात की और कहा कि भारत ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच 'स्टैंडर्डस ऑफ ट्रेनिंग,सार्टिफिकेशन एंड वाच कीपिंग फॉर सीफेयरर्स' पर अंतरराष्ट्रीय केन्वेंशन के प्रावधानों के अनुरूप सुमद्री यात्रा के संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. बयान में कहा गया कि चाबहार बंदरगाह के रास्ते व्यापार और पारगमन को बढ़ावा देने के वास्ते 'इंडिया पोर्ट एंड ग्लोबल कंपनी' (आईपीजीएल) तेहरान और चाबहार में दफ्तर खोलेगी. चाबहार बंदरगाह भारत की विदेश में बंदरगाह संबंधी पहली परियोजना है.