नई दिल्ली:तेलंगाना के रामगुंडम जलक्षेत्र में एनटीपीसी की 100 मेगावॉट क्षमता की सौर फोटोवोल्टिक परियोजना का परिचालन पूरी तरह से शुरू हो गया है. कंपनी ने शुक्रवार को एक सूचना में बताया कि, 'तेलंगाना के रामगुंडम जलक्षेत्र स्थित 100 मेगावॉट की सौर परियोजना का 20 मेगावॉट क्षमता वाले अंतिम हिस्से का परिचालन भी शुरू हो गया है.' इसके साथ ही एनटीपीसी की एकल आधार पर स्थापित एवं वाणिज्यिक क्षमता 54,769.20 मेगावॉट हो गई, वहीं समूह की क्षमता 69,134.20 मेगावॉट पहुंच गई है.
इस परियोजना के साथ दक्षिण में फ्लोटिंग सौर क्षमता का कुल वाणिज्यिक संचालन बढ़कर 217 मेगावाट हो गया है. इससे पहले, एनटीपीसी ने कायमकुलम (केरल) में 92 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर परियोजना और सिम्हाद्री (आंध्र प्रदेश) में 25 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर परियोजना के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की थी. विद्युत मंत्रालय ने कहा कि रामगुंडम में 100 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर परियोजना, उन्नत तकनीक के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं से संपन्न है.