भरतपुर. ग्लोबल स्तर पर चीन के साथ संबंधों को लेकर (Indian Foreign Policy Towards China) केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बड़ा बयान दिया है. भरतपुर में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोस्ती तो सभी में होती है, लेकिन कोई हमारे देश की तरफ आंख उठाकर देखेगा तो दोस्ती नहीं रहेगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि रूस में वोस्तोक-2022 संयुक्त युद्धाभ्यास शंघाई कोऑपरेशन एग्रीमेंट के तहत हो रहा है.
मोदी ने सेना का मनोबल बढ़ाया है : एक सवाल के जवाब में वीके सिंह ने कहा कि देश की सेना को सबसे बड़ी जरूरत किस बात की होती है कि राजनीतिक नेतृत्व उन्हें किस भाव से देखता है. यदि राजनीतिक नेतृत्व इस भाव से देखता है कि सेना हमारे देश की रक्षा का केंद्र है और उनकी हर जरूरत पूरा करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व आगे आता तो इससे देश की सेना का मनोबल बढ़ता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेना का पीठ थपथपाने और उसका मनोबल बढ़ाने का काम किया है.
सैन्य क्षेत्र में ईको सिस्टम तैयार हो रहा : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Modi at 20 Dreams Meet Delivery) सैन्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया है. उसी के अनुसार देश में सैन्य क्षेत्र में रिसर्च और उत्पादन तेजी से बढ़ा है. सैन्य उपकरणों का दूसरे देशों से आयात कम हुआ है और अपने देश में ही उत्पादन बढ़ा है. सैन्य क्षेत्र में देश में एक इकोसिस्टम तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है.