दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्वी लद्दाख विवाद : भारत, चीन के बीच इस सप्ताह राजनयिक वार्ता संभव

पूर्वी लद्दाख विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच इस सप्ताह राजनयिक वार्ता होने की संभावना है.जिसमें गतिरोध वाले बाकी बिंदुओं से सैनिकों की वापसी पर चर्चा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच पिछले वर्ष मई की शुरुआत से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर सैन्य गतिरोध है.

पूर्वी लद्दाख विवाद
पूर्वी लद्दाख विवाद

By

Published : Jun 23, 2021, 2:33 AM IST

नई दिल्ली : भारत और चीन (India and China ) के बीच इस सप्ताह पूर्वी लद्दाख को लेकर एक और दौर की राजनयिक वार्ता (diplomatic talks ) होने की संभावना है, जिसमें गतिरोध वाले बाकी बिंदुओं से सैनिकों की वापसी पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि भारत-चीन सीमा मामलों को लेकर परामर्श एवं समन्वय के लिए स्थापित कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के अंतर्गत होने वाली वार्ता के दौरान पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव कम करने के व्यापक सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है.

सूत्रों ने कहा कि यह वार्ता 24 जून को हो सकती है. इससे पहले डब्ल्यूएमसीसी के तहत पिछले दौर की वार्ता 12 मार्च को हुई थी. ऐसा माना जा रहा है कि राजनयिक चर्चा के बाद कोर कमांडर स्तर के अधिकारियों के बीच भी वार्ता होगी.

यह भी पढ़ें- एलएसी गतिरोध पर बैठक में चीनी राजनयिक भी होंगे, विघटन पर जोर

उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच पिछले वर्ष मई की शुरुआत से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर सैन्य गतिरोध है. हालांकि, दोनों पक्षों ने कई दौर की सैन्य एवं राजनयिक वार्ता के बाद फरवरी में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया पूरी की थी. फिलहाल दोनों देशों के बीच गतिरोध के बाकी हिस्सों से सैनिकों की वापसी को लेकर बातचीत जारी है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details