नई दिल्ली:चीन के नवनियुक्त विदेश मंत्री किन गैंग (Chinese Foreign Minister Qin Gang) ने नई दिल्ली में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर भारत के विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत-चीन सीमा विवाद पर गहन चर्चा की.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'आज दोपहर G20FMM के इतर चीनी विदेश मंत्री किन गैंग से मुलाकात की. हमारी चर्चा द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से सीमा क्षेत्रों में शांति के लिए वर्तमान चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित थी. जी20 एजेंडे के बारे में भी बात की.'
यह बैठक महत्वपूर्ण समय पर हो रही है क्योंकि भारत और चीन के बीच सैन्य गतिरोध जारी है. किन गैंग को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बेहद करीबी सहयोगी के रूप में जाना जाता है और वह वांग यी के बाद नए चीनी विदेश मंत्री के रूप में पद संभालने के बाद पहली बार भारत का दौरा कर रहे हैं.
अपनी भारत यात्रा से पहले, नए चीनी विदेश मंत्री ने कहा, 'चीन भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है. चीन और भारत प्राचीन सभ्यताएं हैं और दोनों की जनसंख्या एक अरब से अधिक है. हम पड़ोसी देश हैं और दोनों ही उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं. एक मजबूत चीन-भारत संबंध दोनों देशों और लोगों के मौलिक हितों को पूरा करता है.'
15 जून 2020 को एलएसी पर गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से बात की जाए तो पिछले 60 वर्षों में भारत और चीन के बीच संबंध निचले स्तर पर हैं. संघर्ष टूटने और समाधान पर पहुंचने के बाद से कई द्विपक्षीय और राजनयिक बैठकें हुई हैं.