दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस साल 100 अरब डॉलर के रिकॉर्ड को पार कर सकता है भारत-चीन द्विपक्षीय व्यापार

भारत-चीन का व्यापार इस साल 100 अरब डॉलर के रिकॉर्ड के पार जा सकता है. बता दें, चालू साल के पहले नौ माह में यह 90 अरब डॉलर के आंकड़े को पहले ही पार कर चुका है. खास बात यह है कि पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध की वजह से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध इस समय खराब चल रहे हैं. इसके बावजूद यह व्यापार आंकड़ा हासिल होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

भारत चीन द्विपक्षीय व्यापार
भारत चीन द्विपक्षीय व्यापार

By

Published : Oct 13, 2021, 10:49 PM IST

बीजिंग : भारत-चीन का व्यापार इस साल 100 अरब डॉलर के रिकॉर्ड के पार जा सकता है. चालू साल के पहले नौ माह में यह 90 अरब डॉलर के आंकड़े को पहले ही पार कर चुका है. खास बात यह है कि पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध की वजह से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध इस समय खराब चल रहे हैं. इसके बावजूद यह व्यापार आंकड़ा हासिल होने की उम्मीद है.

बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2021 की पहली तीन तिमाहियों में चीन का कुल आयात और निर्यात क्रमश: 22.7 प्रतिशत बढ़कर 28,330 अरब युआन या 4,380 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

सीमा शुल्क सामान्य प्रशासन के अनुसार, यह आंकड़ा 2019 की महामारी से पहले की समान अवधि से 23.4 प्रतिशत अधिक है.

भारत-चीन द्विपक्षीय व्यापार सितंबर के अंत तक 90.37 अरब डॉलर रहा. सालाना आधार पर इसमें 49.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

पढ़ें :द्विपक्षीय, व्यापार और निवेश में सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मैक्सिको पहुंचे जयशंकर

चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान चीन का भारत को निर्यात 51.7 प्रतिशत बढ़कर 68.46 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया. वहीं इस दौरान भारत का चीन को निर्यात 42.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21.91 अरब डॉलर रहा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details