नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने सैन्य गतिरोध पर राजनयिक वार्ता के संदर्भ में कहा कि भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के घटनाक्रमों की समीक्षा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि एलएसी पर टकराव वाले सभी बिंदुओं से जल्द से जल्द सैनिकों की पूरी तरह वापसी की दिशा में काम करते रहने की सहमति बनी है.
विदेश मंत्रालय ने सीमा गतिरोध के मुद्दे पर कहा कि दोनों पक्षों ने इस बात का संज्ञान लिया कि सैन्य वार्ता के सातवें और आठवें दौर से स्थिरता लाने में मदद मिली. भारत और चीन ने राजनयिक और सैन्य स्तर पर विचार-विमर्श करते रहने पर सहमति जताई.