अमरावती : भारतीय मूल की सिरिशा बांडला (Sirisha Bandla) इतिहास रचने को तैयार हैं. दरअसल, मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली सिरिशा अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने जा रही हैं. अमेरिका की प्रमुख निजी स्पेस एजेंसी वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) के सर रिचर्ड ब्रेनसन ( Sir Richard Branson) समेत छह लोग अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे, जिनमें सिरिशा बांडला भी शामिल हैं.
वर्जिन गैलेक्टिक ने अपने अंतरिक्षयान 'यूनिटी-22' (Unity-22) को 11 जुलाई को लॉन्च करने की घोषणा की है. अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने के साथ ही सिरिशा यह मुकाम हासिल करने वाली तेलुगु मूल की पहली महिला बन जाएंगी. अंतरिक्ष यात्रा के दौरान सिरिशा का काम रिसर्च से संबंधित होगा.
वर्जिन गैलेक्टिक का कहना है कि यह मिशन अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है. साथ ही कंपनी ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है.