दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, पाकिस्तान के चार चैनल भी शामिल - चार पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बंद

भारत सरकार ने फेक न्यूज और दुष्प्रचार करने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक की है. पिछले साल फरवरी में सूचना प्रौद्योगिकी नियमावली 2021 की अधिसूचना जारी होने के बाद यूट्यूब आधारित भारतीय चैनलों के विरुद्ध पहली बार बंद करने की कार्रवाई की गई है.

india blocks 22 YouTube channels
india blocks 22 YouTube channels

By

Published : Apr 5, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 5:14 PM IST

नई दिल्ली :भारत सरकार ने 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है, जिसमें पाकिस्तान से चलाए जाने वाले चार चैनल शामिल हैं. ब्लॉक किए गए न्यूज आधारित यूट्यूब चैनलों पर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही थी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तीन ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल फरवरी में सूचना प्रौद्योगिकी नियमावली 2021 की अधिसूचना जारी होने के बाद यूट्यूब आधारित भारतीय चैनलों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई पहली बार की गई है.

मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोमवार को एक आदेश जारी किया गया जिसके अनुसार, 22 यूट्यूब चैनलों, तीन ट्विटर खाते, एक फेसबुक खाता और एक समाचार वेबसाइट बंद करने का निर्देश दिया गया. इस कार्रवाई के साथ ही दिसंबर 2021 से अब तक मंत्रालय, यूट्यूब आधारित 78 समाचार चैनलों तथा कई अन्य सोशल मीडिया खातों को, राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की एकता और अखंडता, लोक व्यवस्था आदि के आधार पर बंद कर चुका है. मंत्रालय ने बिना किसी चैनल का नाम लिए कहा, हाल में जारी आदेश के द्वारा, 18 भारतीय और चार पाकिस्तान आधारित यूट्यूब समाचार चैनलों को बंद किया गया है.

आधिकारिक बयान में कहा गया कि जिन यूट्यूब चैनलों को बंद किया गया उनकी कुल दर्शक संख्या 260 करोड़ से ज्यादा थी. मंत्रालय के अनुसार, कई यूट्यूब चैनल 'भारतीय सशस्त्र सेनाओं, जम्मू कश्मीर आदि जैसे विषयों पर फर्जी खबरें प्रसारित करते थे.' बयान में कहा गया कि भारत विरोधी सामग्री समेत जिस सामग्री पर पाबंदी लगाई गई है, वह पाकिस्तान से समन्वित तौर पर संचालित होने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये पोस्ट की जाती थी.

टीवी समाचार चैनलों के लोगो का उपयोग कर रहे थे चैनल
बयान में कहा गया कि यूक्रेन की स्थिति पर भी कुछ भारतीय यूट्यूब चैनलों पर गलत जानकारी प्रसारित की जाती थी, जिसका लक्ष्य अन्य देशों के साथ भारत के संबंध खराब करना था. मंत्रालय ने कहा कि जिन भारतीय यूट्यूब चैनलों को बंद किया गया है वे कुछ टीवी न्यूज चैनल के 'टैम्पलेट' और 'लोगो' के साथ -साथ उनके समाचार एंकर की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे थे ताकि दर्शकों को गुमराह कर यह विश्वास दिलाया जा सके कि खबर प्रमाणिक है.

यह भी पढ़ें-यूट्यूब चैनल के कार्यालय पर हमला: टीआरएस और भाजपा के बीच जुबानी जंग

Last Updated : Apr 5, 2022, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details