दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब 25 साल पहले भारत ने दुनिया को था चौंकाया, जानिए पोकरण से परमाणु कनेक्शन - सिल्वर जुबली ऑफ पोकरण परमाणु बम ब्लास्ट

11 मई 1998 में भारत ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था. जब अटल बिहारी की सरकार ने राजस्थान के पोकरण में एक के बाद एक 3 परमाणु विस्फोट किए थे.

India blasted nuclear bomb on 11 may 1998
India blasted nuclear bomb on 11 may 1998

By

Published : May 11, 2023, 9:19 AM IST

जैसलमेर. देश के इतिहास में 11 मई का दिन एक खास वजह से हमेशा जाना जाएगा. साल 1998 में इसी दिन भारत सरकार ने पोकरण में तीन सफल परमाणु परीक्षण करने का ऐलान किया था. भारत के इस ऐलान से पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई थी, क्योंकि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी भारत की इस सफलता पर अमेरिका के सीआईए (CIA) ने भी माना कि भारत उन्हें चकमा देने मे सफल रहा. इस धमाके के बाद से 11 मई को राष्ट्रीय तकनीक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. ये 1998 के परमाणु परीक्षण का ही परिणाम है कि आज भारत आईटीईआर (ITER) में भागीदार है और न्यूक्लियर प्रौद्योगिकी के मामले में हम दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं.

क्यों खास है ये दिन? : वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी पारीक बताते हैं कि साल 1995 में भारत की परमाणु बम के परीक्षण करने की कोशिश नाकाम हो चुकी थी. अमेरिकी सैटेलाइट और खुफिया एजेंसी ने भारत के किए धरे पर पूरी तरह से पानी फेर दिया था. इसलिए 1998 के परीक्षण को इतने खुफिया तरीके से किया गया कि दुनिया की तमाम खुफिया एजेंसियों के पीछे लगने के बाद भी किसी को इस ऑपरेशन की खबर नहीं हुई और भारत तीन परमाणु परीक्षण के साथ ही पूरी दुनिया में परमाणु शक्ति संपन्न देश बन गया.

पढ़ें : 87 वीं बटालियन की ओर से परमाणु नगरी पोकरण में तिरंगा रैली

बेहद गोपनीय ऑपरेशन : अश्विनी पारीक बताते हैं कि इस परीक्षण के लिए देश के वैज्ञानिकों ने भी फौज के कपड़े तक पहने ताकि उन्हें सेटेलाइट से भी पहचाना नहीं जा सके. सभी वैज्ञानिकों को कोड नेम दिया गया. अब्दुल कलाम को मेजर जनरल पृथ्वीराज का नाम दिया गया था. भारत ने 11 मई को दोपहर बाद 3:45 मिनट पर तीन टेस्ट किए. इसके साथ भारत 24 साल पर एक बार फिर दुनिया को चमका देकर परमाणु विस्फोट कर चुका था. बाद में 13 मई को 2 और परीक्षण किए. ब्लास्ट के बाद जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दुनिया को इसकी जानकारी दी, तो सभी स्तब्ध हो गये. इसके बाद भड़के अमेरिका ने भारत पर प्रतिबंध भी लगाए, लेकिन देश आगे बढ़ता रहा और आज दुनिया की बड़ी ताकतों में उसका शुमार किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details