दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन में सहयोग करेंगे भारत-भूटान, सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर - सहमति पत्र

जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन में सहयोग के लिए भारत-भूटान ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

India Bhutan
India Bhutan

By

Published : Jun 18, 2021, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : भारत और भूटान ने पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मंत्री ने ट्वीट किया, भारत के भूटान के साथ सहजीवी रिश्ते हैं. आज दोनों देशों ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जिससे जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन आदि के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे.

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत के पर्यावरण मंत्रालय और भूटान के राष्ट्रीय पर्यावरण आयोग के बीच बनी इस सहमति से प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक व प्रबंधन क्षमताओं को मजबूती मिलेगी और पर्यावरण के क्षेत्र में परस्पर फायदेमंद साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के दायरे का विस्तार होगा.

पढ़ें :-जी-7 सम्मेलन संपन्न, समूह ने टीका और जलवायु परिवर्तन पर कदम उठाने का आह्वान किया

मंत्रालय ने ट्वीट किया, यह एमओयू वायुप्रदूषण, कचरा प्रबंधन, रसायनिक प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन आदि के क्षेत्र में एक दूसरे के श्रेष्ठ तरीकों को अपनाने में मदद तथा हमारी साझेदारी को और बढ़ाने के लिये एक मंच होगा.

एक डिजिटल बैठक के दौरान जावड़ेकर और भूटान के विदेश मंत्री तथा राष्ट्रीय पर्यावरण आयोग के अध्यक्ष तांडी दोरजी ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details