नई दिल्ली : भारत और भूटान ने पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
मंत्री ने ट्वीट किया, भारत के भूटान के साथ सहजीवी रिश्ते हैं. आज दोनों देशों ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जिससे जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन आदि के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे.
मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत के पर्यावरण मंत्रालय और भूटान के राष्ट्रीय पर्यावरण आयोग के बीच बनी इस सहमति से प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक व प्रबंधन क्षमताओं को मजबूती मिलेगी और पर्यावरण के क्षेत्र में परस्पर फायदेमंद साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के दायरे का विस्तार होगा.