नई दिल्ली :प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दोनों देशों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार विभाग (डीआईटीटी) भूटान और इसरो की सराहना की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि भारत-भूटान उपग्रह भूटान के लोगों के साथ हमारे विशेष संबंधों का प्रमाण है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत-भूटान उपग्रह सही मायनों में भूटान के लोगों के साथ हमारे विशेष संबंधों का प्रमाण है. मोदी ने संयुक्त रूप से विकसित इस उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार विभाग (डीआईटीटी) भूटान और इसरो की सराहना की है.
पढ़ें: ISRO का ओशनसैट, आठ अन्य उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचा, जानें क्या है खासियत?
भारत-भूटान सैट के सफल प्रक्षेपण पर महामहिम राजा का संदेश प्रस्तुत करने वाले भूटान के प्रधानमंत्री के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'भारत भूटान उपग्रह सही मायनों में भूटान के लोगों के साथ हमारे विशेष संबंधों का प्रमाण है. मैं संयुक्त रूप से विकसित इस उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर @dittbhutan और @isro की सराहना करता हूं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने पीएसएलवी सी54 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर इसरो और एनएसआईएल को बधाई दी. मोदी ने इस प्रक्षेपण में शामिल सभी कंपनियों को भी बधाई दी.