दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UN Statistical Commission : संयुक्त राष्ट्र में भारत को सांख्यिकी आयोग, अन्य प्रमुख सहायक निकायों के लिए चुना गया - नारकोटिक्स ड्रग्स

एक ऐतिहासिक जीत में, भारत को संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद द्वारा संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग, नारकोटिक्स ड्रग्स पर आयोग और एचआईवी/एड्स पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वय बोर्ड के सदस्य के रूप में चुना गया है.

UN Statistical Commission
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 6, 2023, 12:45 PM IST

संयुक्त राष्ट्र :भारत को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी चुनाव में अभूतपूर्व समर्थन के साथ संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग का सदस्य चुना गया है. भारत की विश्व संगठन के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय में दो दशक बाद वापसी हुई है. एशिया प्रशांत देशों की श्रेणी में एक अन्य सीट के लिए हुए चुनाव में दक्षिण कोरिया ने चीन को हरा दिया. गुप्त मतदान के बाद कोई परिणाम नहीं निकल पाने पर ड्रॉ के जरिए दक्षिण कोरिया को चुना गया.

पढ़ें : स्कूलों में मनाया जाएगा श्रमदान आवर, साफ-सफाई के गुण सीखेंगे छात्र

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग, मादक पदार्थ नियंत्रण संबंधी आयोग और संयुक्त राष्ट्र एचआईवी/एड्स कार्यक्रम समन्वय बोर्ड के सदस्य के रूप में चुना. सांख्यिकीय आयोग की सदस्यता के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मुकाबले में भारत ने गुप्त मतदान के दौरान 53 मतों में से 46 मत प्राप्त किए. एशिया प्रशांत देशों की श्रेणी की दो सीट के लिए भारत, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात और चीन दावेदार थे.

पढ़ें : World Genocide Day Demand : बांग्लादेश संयुक्त राष्ट्र से 25 मार्च को विश्व नरसंहार दिवस घोषित करने की मांग कर रहा है: उप दूत अंदलीब इलियास

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट किया कि भारत एक जनवरी 2024 से शुरू होने वाले चार साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया. भारतीय दल को एक प्रतिस्पर्धी चुनाव में इतनी मजबूती से जीत हासिल करने के लिए बधाई. जयशंकर ने कहा कि सांख्यिकी, विविधता और जनसांख्यिकी के क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता ने उसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में स्थान दिलाया है. इससे पहले, भारत 2004 में सांख्यिकी आयोग का सदस्य था और देश दो दशकों के अंतराल के बाद संयुक्त राष्ट्र एजेंसी में वापस आया है.

पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि ने भारत के नमामि गंगे मिशन को 'आशा की किरण' बताया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details