अबु धाबी : भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर मौजूदा टूर्नामेंटों में अंकों का खाता खोला. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमिफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जीवित रखा है.
आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो के मैच में बुधवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 210 रन बनाए. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 74 जबकि लोकेश राहुल ने 69 रन की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 35 जबकि ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए.